Friday, May 29, 2015

मेघालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

मेघालय में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन


शिलांग (एक संवाददाता)। आगामी 5 जून से तीन दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन का आयोजन गाड़ीखाना स्थित श्री राजस्थान विश्राम भवन में पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मि कृष्ण (निदेशक, कहानी लेखन महाविद्यालय, अंबाला छावनी, हरियाणा) द्वारा किया जाएगा। शाम 6 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों 48 कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। शनिवार को प्रातः 9 बजे से पूर्वोत्तर भारत हिंदी सेवी संस्था संघ की बैठक होगी, जिसमें पूर्वोत्तर भारत के आठों राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के संयुक्त तत्तवावदान में 11 बजे से 1 बजे तक हिंदी प्रचारक सम्मेलन (राष्ट्रीय संगोष्ठी) का आयोजन प्रो. गार्गीशरण मिश्र मराल की अध्यक्षता में किया जाएगा। असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गवाहाटी के मंत्रि डा. क्षिरदा कुमार शइकीया मुख्य अतिथि होंगे। दोपहर 3 बजे से 66 साहित्यकारों को उनके योगदान के आधार पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मेघालय राज्य के राज्यपाल की उपस्थिति संभावित है। समारोह की अध्यक्षता श्री बिमल बजाज करेंगे तथा विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में विभिन्न राज्यों से लगभग 90 लेखक प्रतिभागियों के शामिल होने की आशा है। शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न प्रांतों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।