An Educational & Literary Institution
Saturday, August 6, 2016
प्रविष्टियाँ आमंत्रित 2017 के लिए
प्रविष्टियाँ आमंत्रित
अखिल भारतीय लेखक एवं पर्यटक मिलन शिविर
कहानी
लेखन महाविद्यालय एवं शुभ तारिका मासिक पत्रिका, अंबाला छावनी (हरियाणा) के
संस्थापक-निदेशक, नव-लेखकों
के मार्गदर्शक डॉ. महाराज कृष्ण जैन की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वोत्तर
हिंदी अकादमी द्वारा 26 मई 2017 से 28 मई 2017 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय लेखक एवं
पर्यटक मिलन शिविर का आयोजन मेघालय की
राजधानी शिलांग में किया जा रहा है। इस अवसर पर पर्यटन के साथ-साथ विचार गोष्ठी,
काव्य गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा तथा डॉ.
महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान, केशरदेव
गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान, जीवनराम मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान एवं जे.
एन. बावरी स्मृति सम्मान भी लेखक-कवि तथा हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले
कर्मचारी एवं अधिकारी, समाज सेवी को उनके योगदान के आधार पर प्रदान किया जाएगा। अपने
योगदान का विवरण, पूरा पता, किसी एक प्रकाशित रचना की फोटो कॉपी, प्रकाशित पुस्तक
(यदि हो), डाक से, किसी कूरियर से नहीं, एवं पंजीकरण शुल्क 200/- नकद आगामी 31 दिसम्बर2016 तक सचिव, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, पो. रिन्जा, शिलांग 793006
(मेघालय) Secretary, Purvottar Hindi
Academy, Po. Rynjah, Shillong 793006 (Meghalaya) के पते
पर भेजिए। मोबाइल-09774286215 hindiacademy1@gmail.com
http://purvottarhindiacademy.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)