Friday, August 17, 2012


परिपत्र-02/शिबिर 2013/साधारण डाक
प्रतिभागी का विवरण
पंजीयन संख्या
(कार्यालय द्वारा भरा जाएगा)









अखिल भारतीय लेखक मिलन शिबिर 2013
डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान समारोह
नाम (हिंदी में)

नाम (अंग्रेजी में)

आयु

पूरा पता
(हिंदी और अंग्रेजी में)

मोबाइल नं0

e-mail

शैक्षिक योग्यता

व्यवसाय

वार्षिक आय

रुचियाँ

मातृभाषा

लेखन की विधाएं

पहली रचना कब प्रकाशित हुई

पहली रचना किस पत्रिका में प्रकाशित हुई

प्रकाशित पुस्तकों की संख्या

पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाओं की संख्या

शोध पत्रों की प्रस्तुति

प्रकाशित शोध पत्रों की संख्या

साहित्यिक आयोजनों में भागीदारी

पत्रकारिता के क्षेत्र में कोई योगदान

भाषा-विकास में कोई योगदान

सामाजिक-कार्य के क्षेत्र में योगदान

पूर्वोत्तर भारत में हिंदी के विकास संबंधी आपका सुझाव 


जिस कार्यक्रम में आप भाग लेना चाहते हैं, किसी एक पर निशान लगाइए।
  • कविता पाठ ( समय सीमा मात्र 5 मिनट) #
  • आलेख वाचन ( समय सीमा मात्र 8 मिनट) #
( # कविता और आलेख की प्रति अग्रिम भेजना अनिवार्य है।)
  • कविगोष्ठी सत्र का संचालन
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
  • गीत/भजन/नृत्य/वादन










¨Éé PÉÉä¹ÉhÉÉ Eò®úता/Eò®úiÉÒ ½ÚÄþ ÊEò >ð{É®ú nùÒ MÉ<Ç VÉÉxÉEòÉ®úÒ {ÉÚhÉÇiÉ& ºÉiªÉ ½èþ* {ÉÚ´ÉÉækÉ®ú ˽þnùÒ +EòÉnù¨ÉÒ EòÉ ºÉ¨¨ÉÉxÉ एवं आवास ºÉƤÉÆvÉÒ ÊxÉhÉÇªÉ ¨ÉÖZÉä ¨ÉÉxªÉ ½þÉäMÉÉ*ºÉ¨ÉÉ®úÉä½þ Eäò nùÉè®úÉxÉ ¨Éé +EòÉnù¨ÉÒ EòÉä +{ÉxÉÉ ºÉ½þªÉÉäMÉ nÚÄùMÉÉ/nÚÄùMÉÒ +Éè®ú <ºÉ EòɪÉÇGò¨É EòÉä ºÉ¡ò±É ¤ÉxÉÉxÉä Eäò ʱÉB |ɪÉixɶÉÒ±É ®ú½ÚÄþMÉÉ/®ú½ÚÄþMÉÉÒ

दिनांक----------------                                  पूरा हस्ताक्षरú­­­­­­­­­-----------------------

Saturday, August 4, 2012

image of PHA


तुम्हारे जाने के बाद


तुम्हारे जाने के बाद
तुम्हारे जाने के बाद,
मेरा घर सूना-सूना है।
जब तक तुम थे इस घर में
लगता, मेरा घर पूरा-पूरा है।।
सिर्फ तेरी उपस्थिति से
पूरा घर था भरा-भरा।
तेरी उपस्थिति के बिना
अब लगता है ये घर मरा-मरा।।
मुझे नहीं है पता
फिर तुम कब वापिस आओगे।
पर, एक विश्वास है तुम पर
तुम मुझे अपने पास बुलाओगे।।
अब तो मेरा यह घर
मकान-सा लगने लगा है।
तेरे बिना मेरा जीवन
अब वीरान –सा लगने लगा है।।
पल-पल, हर पल लगता है
मेरे दरवाजे पर दे रहे हो दस्तक।
पर वह कोई दूसरा होता है
और झुक जाता है मेरा मस्तक।।


Logo of Purvottar Hindi Academy