प्रविष्टियाँ आमंत्रित
अखिल भारतीय लेखक एवं पर्यटक मिलन शिविर
कहानी लेखन महाविद्यालय एवं शुभ तारिका मासिक पत्रिका,
अंबाला छावनी (हरियाणा) के संस्थापक-निदेशक, नव-लेखकों के मार्गदर्शक डॉ. महाराज कृष्ण जैन की जयंती के
अवसर पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा 25 मई 2018 से 27 मई 2018 तक 3 दिवसीय
अखिल भारतीय लेखक एवं पर्यटक मिलन शिविर का
आयोजन मेघालय की राजधानी शिलांग में किया जा रहा है। इस अवसर पर वर्षा के लिए
विश्व प्रसिद्ध चेरापूँजी, मौसमाई गुफा, इको पार्क, बंगलादेश-सीमा-थांगख्रांग
पार्क आदि स्थानों के भ्रमण के साथ-साथ विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी, लेखक-साक्षात्कार,
सांस्कृतिक कार्यक्रम, परस्पर संवाद आदि का आयोजन किया जाएगा तथा समग्र लेखन एवं
साहित्यधर्मिता के लिए डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान, हिंदी भाषा, साहित्य एवं नागरी लिपि के
प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति
सम्मान, भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु जीवनराम
मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान एवं जन कल्याण एवं समामजिक विकास के क्षेत्र
में विशेष योगदान के लिए महाबीर टिबरीवाल स्मृति सम्मान भी लेखक-कवि तथा हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले
कर्मचारी एवं अधिकारी, समाज सेवी को प्रदान किया जाएगा। अपने योगदान का विवरण,
पूरा पता, किसी एक प्रकाशित रचना की फोटो कॉपी, प्रकाशित पुस्तक (यदि हो), रजिस्टर्ड
या स्पीड पोस्ट से, किसी कूरियर से नहीं, एवं पंजीकरण शुल्क 200/- नकद अथवा
मनिऑर्डर से आगामी 30 दिसम्बर 2017 तक सचिव,
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, पो. रिन्जा, शिलांग 793006 (मेघालय) Secretary, Purvottar Hindi Academy, Po. Rynjah, Shillong
793006 (Meghalaya) के पते पर भेजिए। मोबाइल-09774286215, email: hindiacademy1@gmail.com