An Educational & Literary Institution
Friday, January 12, 2024
लेखक एवं पर्यटक मिलन शिविर भूटान
परिपत्र-03/2024/01
17वाँ लेखक मिलन
शिविर एवं सम्मान समारोह
पर्वतीय राष्ट्र भूटान
(भारत-भूटान की
साझा साहित्यिक-सांस्कृतिक यात्रा)
फुंटशोलिंग, पारो
तथा थिम्फू
प्रस्तावित तिथि-- बुधवार, दिनांक 5
जून 2024 से सोमवार, दिनांक 10 जून 2024 तक
(पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी का दो सौ
तीनवाँ आयोजन)
सम्मान -
"अंतरराष्ट्रीय
मानस हिंदी सेवा सम्मान"
1. परिचय
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा विगत 35 वर्षों
में 200 से अधिक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का
आयोजन सरकारी तथा गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से किया जा चुका है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर पर्वतीय राष्ट्र भूटान की राजधानी थिम्पू, पारो
आदि विभिन्न दर्शनीय स्थलों की लेखकीय दृष्टिकोण से साहित्यिक यात्रा करने के
साथ-साथ हिंदी लेखक सम्मान समारोह,
पर्यटक शिविर, कवि-गोष्ठी, हिंदी संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक समागम प्रतिभागियों के
आर्थिक सहयोग से दिनांक 5 जून से 10 जून 2024 तक किया जा रहा है।
2. इस साहित्यिक यात्रा का उद्देश्य
·
लेखकों को उनके योगदान के आधार पर सम्मानित करना।
·
साहित्य में प्रेम और सद्भावना के प्रसंग को उजागर करना।
·
पर्वतीय राष्ट्र भूटान-पर्यटन के माध्यम से लेखन के लिए मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन।
3. सम्मान
इस यात्रा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को "अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी सेवा
सम्मान"
से विभूषित किया जाएगा। किसी भी प्रतिभागी को सम्मान के
रूप में नकद राशि नहीं दी जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने पर आपको सम्मानित किया
जा सकेगा। सहयोग-राशि (अंशदान) प्राप्त होने के पश्चात कार्यक्रम स्थल, न्यू
जलपाईगुड़ी या बागडोगरा पहुँचने के लिए मार्ग आदि की पूरी जानकारी मोबाइल या ई-मेल
से प्रेषित की जाएगी। यदि आप इस अंतरराष्ट्रीय महत्व के शिविर में शामिल होने का
मन बना चुके हैं तो निर्धारित तिथि से
पूर्व अपना शिविर सहयोग राशि अवश्य भेज दीजिए ताकि समय पर आपको आमंत्रण पत्र मिले
और आप अग्रिम आरक्षण करा सके।
- काव्य
गोष्ठी तथा अन्य कार्यक्रम में शामिल होना
लेखक मिलन शिविर के दौरान काव्य गोष्ठी का आयोजन किया
जाएगा। इस गोष्ठी में कवि स्वरचित कविताओं का पाठ करेंगे। कविता पाठ के इच्छुक कवि
अपना नाम पहले से ही कवियों की सूची में दर्ज कराएँ। इस सत्र के लिए अपनी 2-3 कविताओं
की एक-एक प्रति अग्रिम प्रेषित करें। कविता के पाठ के लिए सिर्फ 4 मिनट की अवधि दी
जाएगी। देवनागरी लिपि में लिखित कविताओं को ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी। पाठ
के लिए अपनी प्रति (हार्ड कॉपी) साथ लाएं। मोबाइल आदि पर आश्रित न रहें। स्वीकृति
के लिए अग्रिम पंजीयन पत्र पर निशान लगाएं। कविताएं मर्यादित हों तथा आपत्तिजनक न
हो। यदि आप सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुत करना
चाहते हैं तो इसका स्पष्ट उल्लेख पंजीयन पत्र में अवश्य करें।
5. विचार संगोष्ठी (ये आलेख में प्रकाशित किए जा सकते
हैं)
लेखक मिलन शिविर के दौरान जो लेखक या प्रतिनिधि यदि अपना शोध पत्र पढ़ना
चाहते हैं तो निम्न विषय पर अपना आलेख तैयार कर अग्रिम भेज सकते हैं। चयनित अग्रिम
प्राप्त आलेखों को ही प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाएगी ।
"हिंदी भाषा के प्रयोग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी" - इस
विषय में हिंदी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार, और उनके
उपयोग की बातचीत की जा सकती है।
अथवा, "हिंदी भाषा और संस्कृति का महत्त्व" - इसमें हिंदी
भाषा और भारतीय संस्कृति के महत्त्व को बढ़ावा देने के तरीके और उनका प्रभाव पर
चर्चा की जा सकती है।
अथवा, “हिंदी भाषा साहित्य में कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग ।“
- प्रतिभागी
इस
समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के लेखकों/पर्यटकों को आमंत्रित किया जाएगा।
निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई राशि को स्वीकार करने का उत्तरदायित्व अकादमी का
नहीं होगा। अतः आपसे निवेदन है कि आप अंतिम तिथि से पूर्व अपनी सहयोग राशि,
प्रतिभागी-विवरण आदि प्रेषित कर दॆं।
7. पर्यटन
भूटान के विविन्न दर्शनीय स्थलों का परिभ्रमण करने के
लिए प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय रहेगा। सायं 5 बजे के बाद
विविध गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
8. शिविर सहयोग राशि (अंश दान)
शिविर
सहयोग राशि (जिसमें 5 रात और 6 दिनों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन, नाश्ता, पानी, 5
दिनों का पर्यटन आदि का व्यय शामिल है। प्रत्येक पंजीकृत लेखक प्रतिभागी को 24,525/- अग्रिम
भेजना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी 8,525/- (अप्रतिदेय/Non-refundable) बैंक-खाते में दिनांक 05-01-2024 से पूर्व जमा करेंगे। शेष 8,500/- (प्रतिदेय/समायोज्य/
Refundable/Adjustable)* 5.4.2024
तक तथा 7,500/- (प्रतिदेय/समायोज्य/Refundable/Adjustable)* दिनांक 5.5.2024 तक या इससे पूर्व पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी या डॉ
अकेलाभाइ प्रोग्रोसिव फाउंडेशन के बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य होगा या फोनपे नम्बर- 9436117260 पर भी भेज सकते
हैं। बैंक की रसीद उसी समय हमारे साथ साझा करें।
- आवासीय व्यवस्था
होटल के एक कमरे में 2 लोगों के रहने की व्यवस्था की
जाएगी। यदि एक साथ तीन मित्र आ रहे हैं तो उनकी इच्छानुसार उन्हें एक कमरे में रखा
जा सकता है। एक कमरे में अकेले रहने की अनुमति नहीं होगी । आयोजन समिति
के किसी भी निर्णय में आपको किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए। किसी
भी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय आयोजन समिति का होगा। आपके किसी निर्णय
या सुझाव का हम स्वागत करते हैं परंतु मानने के लिए बाध्य नहीं होंगे।
- इस परिपत्र को ध्यान से पढ़ने के बाद
अग्रिम शिविर सहयोग राशि (अंशदान) जमा करने वाले प्रतिभागियों
को ही आमंत्रित किया जाएगा । शिविर सहयोग राशि के अभाव में आपका स्थान सुरक्षित नहीं
करा पाएंगे। शिविर के दौरान किसी बाबत राशि स्वीकार नहीं की जाएगी। इस परिपत्र को
भलीभाँति पढ़ने के बाद ही सहयोग राशि भिजवाएँ। हम यह मानकर चलते हैं कि आपने इसे
भलीभाँति पढ़कर समझ लिया है।
चूँकि शिविर के आयोजन तिथि की सूचना काफी पहले दी जाती है और आपको सलाह दी
जाती है कि परेशानी से बचने के लिए अग्रिम रूप से अपना आरक्षण न्यू जलपाईगुड़ी तक
करा लें। यदि आप हवाई मार्ग से आते हैं तो अपना आरक्षण बागडोगरा तक कराएं। न्यू
जलपाईगुड़ी और बागडोगरा से हमारी टीम आपको लेकर आएगी।
- मानदेय
लेखक
मिलन शिविर में भाग लेने वाले किसी भी प्रतिनिधि को किसी प्रकार का मार्ग व्यय
अथवा मानदेय देना संभव नहीं होगा। अतः सभी प्रतिभागियों को न्यू जलपाईगुड़ी या
बोगडोगरा स्वयं के व्यय से उपस्थित रहना होगा। भूटान स्थित किसी भी दर्शनीय स्थल
को देखने के लिए प्रवेश शुल्क आपको स्वयं वहन करना होगा।
- सहयोग
एवं समर्थन
यह शिविर प्रतिभागियों के आर्थिक सहयोग से ही आयोजित किया जाता है। इस शिविर
को सफल बनाने के लिए हम आपके आर्थिक सहयोग एवं समर्थन की आशा पूर्णतः करते हैं।
यदि आप अकादमी को स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं तो सहयोग राशि बैंक
में जमा कर सकते हैं। आर्थिक सहयोगियों को अकादमी का संरक्षक सदस्य बनाने और
उन्हें अकादमी शिखर सम्मान से
सम्मानित करने पर विचार कर सकते हैं।
13.
अंतिम निर्णय
संयोजक की सुविधा के लिए कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी
सूचना प्रतिभागियों को समयानुसार दी जाएगी। कार्यक्रम अथवा सम्मान संबंधी आयोजन
समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस संबंध में यह अकादमी किसी भी तरह का
विवाद नहीं चाहती है। कोई शिकायत अथवा सुझाव होने पर आप लिखित रूप में दे सकते
हैं। किसी भी तरह
का विवाद ईस्ट खासी हिल्स जिला न्यायालय में ही मान्य होगा।
- सहयात्री
आप ऐसे सहयात्री को साथ न लाएँ या न पंजीकरण कराएं, जिनकी रुचि भारतीय
भाषा, साहित्य, पर्यटन आदि में बिल्कुल नहीं है। समारोह के दौरान कटु शब्दों का
प्रयोग, राजनीतिक या धार्मिक विश्लेषण, किसी भी प्रतिभागी की मान-हानि करना, मद्यपान,
धूम्रपान एवं मांसाहार निषेध है। जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, उन्हें कदापि साथ न
लाएं और न पंजीकरण के लिए आग्रह करें।
अधिकांश पंजीकृत रचनाकारों से बातचीत करने पर पता चला है
कि हर बार की तरह इस बार भी भूटान में आयोजित शिविर में सम्मिलित होने के लिए योग्य
एवं सुशिक्षित विद्वानों ने अपना पंजीयन करवाया है। अकादमी दूसरी बार भारत से बाहर
यह कार्यक्रम करवा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा उत्तरदायित्व
आपके सहयोग और समर्थन पर ही निर्भर करता है। ***
आपके सहयोग और समर्थन की प्रतीक्षा में---
(डॉ. अकेलाभाइ)