Tuesday, May 13, 2014

नृत्य उत्सव का आयोजन

नृत्य उत्सव का आयोजन

शिलांग (एक संवाददाता)। संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली एवं पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग के संयुक्त तत्वावधान में गत रविवार दिनांक 11 मई 2014 को स्थानीय स्टेट सेन्ट्रल लाइब्रेरी के उ सोसो थाम प्रक्षा गृह में भव्य नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में कुल 298 कलाकारों ने एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति के लिए भाग लिया। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के अध्यक्ष श्री बिमल बजाज ने बताया कि इस उत्सव का समापन समारोह आगामी 31 मई को अकादमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन के दौरान किया जाएगा। इस उत्सव में शिलांग के विभिन्न नृत्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 85 कलाकारों को उनकी विशेष प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया। प्रातः 9 बजे से रात 10 बजे तक यह उत्सव जारी रहा जिसमें 700 से अधिक दर्शक प्रेक्षा गृह में उपस्थित थे। इस अवसर पर पधारे मेघालय सरकार के अवकाश प्राप्त आरक्षी महानिदेशक श्रा अतुल कुमार माथुर ने कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि   नृत्य हम सबके लिए जीवन का उत्सव है। इसे जोर-शोर से मनाना चाहिए। मैं दुनिया का हर नृत्य को देखता हूं। इसमें रुचि लेता हूं। हालांकि मुझे कला का हर रूप भाता है। नृत्य एवं संगीत जीवन में रस घोलता है हम में नई ऊर्जा भरता हैं।  
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के समादेष्ठा श्री कंवलजीत सिंह, इस्ट खासी हिल्स जिला के उपायुक्त श्री संजय गोयल, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के अध्यक्ष एव समाज सेवक श्री बिमल बजाज, डा. अरुणा उपाध्याय, श्री जानमोहम्मद अंसारी, श्रीमती नाज स्वेर, श्रीमती फरहाना अमीरुल, श्रीमती नाजिया हसन रिजवान, श्री सदन दास, श्रीमती दीक्षा जैन , कुमारी मम्पी दास, श्री टीमीफोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ डान्स के प्राचार्य एवं डान्स मास्टर श्री सतवीर सिंह, सिंह डान्स इन्सिटियूट के प्राचार्य श्री सुखदेव सिंह, नॉर्थ इस्ट डान्स अकादमी की अध्यक्षा कुमारी रोमा सिन्हा, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती दीपा शर्मा, श्रीमती सुष्मिता दास, निर्णयाक मण्डल के सदस्य के रूप में श्रीमती पुष्पलता राठौर, श्रीमती कुमकुम देब, इन्दिरा देब आदि गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त सौकड़ों नॉत्य एवं संगीत प्रेमी प्रेक्षा गृह में उपस्थित थे।

इस उतस्व के अंत में पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के सचिव (मानद) डा. अकेलाभाइ ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद दिया।  *******

No comments: