प्रविष्टियाँ आमंत्रित
अखिल भारतीय लेखक मिलन शिविर
कहानी
लेखन महाविद्यालय एवं शुभ तारिका मासिक पत्रिका, अंबाला छावनी (हरियाणा) के
संस्थापक-निदेशक, नवलेखकों
के मार्गदर्शक डॉ. महाराज कृष्ण जैन की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वोत्तर
हिंदी अकादमी द्वारा 27 मई 2016 से 29 मई 2016 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय लेखक
मिलन शिविर का आयोजन मेघालय की राजधानी
शिलांग में किया जा रहा है। डॉ. महाराज कृष्ण जैन
स्मृति सम्मान (51),
केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान (5), जीवनराम मुंगी देवी गोयनका
स्मृति सम्मान(5) एवं जे. एन. बावरी स्मृति सम्मान (5) ग्रहण करने हेतु लेखक-कवि
तथा हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी, समाज सेवी एवं
पर्यटन के इच्छुक नागरिकों से उनके योगदान का विवरण, पूरा पता, किसी एक प्रकाशित रचना
की फोटो कॉपी, प्रकाशित पुस्तक (यदि हो), डाक से, किसी कूरियर से नहीं, एवं
पंजीकरण शुल्क 200/-(मल्टी सिटी चेक द्वारा PURVOTTAR HINDI ACADEMY के नाम से) आगामी
31 दिसम्बर 2015 तक सचिव, पूर्वोत्तर हिंदी
अकादमी, पो. रिन्जा, शिलांग 793006 (मेघालय) Secretary, Purvottar Hindi Academy, Po. Rynjah, Shillong 793006
(Meghalaya) के पते पर आमंत्रित
है। मोबाइल-09774286215 http://purvottarhindiacademy.blogspot.com
महोदय,
यथोचित अभिवादन।
आप एक हिंदी के सम्मानित लेखक हैं। पूर्वोत्तर
भारत में हिंदी का विकास तथा लेखकों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए पूर्वोत्तर
हिंदी अकादमी द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर का एक तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
मेघालय की राजधानी शिलांग में किया जाता है, जिसमें आप जैसे लेखकों का सम्मान भी
करते हैं। अंतः आपसे अनुरोध है कि इस सम्मेलन में पधार कर राष्ट्रभाषा हिंदी के
विकास में अपना योगदान देकर हमें आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान करें। हम आपको इस
सम्मान समारोह में सम्मानित कर गौरवान्वित होने की लालसा रखते हैं। इस संदर्भ में संलग्न
प्रपत्र भरकर 200/- के चेक पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के नाम से हमें भेजने की कृपा
करें और अपने अन्य लेखक मित्रों से भी भेजवाएं।
अकादमी द्वारा एक वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाता
है। इस पत्रिका में प्रकाशनार्थ अपनी रचनाएं भी प्रेषित करें। इस सूचना को अपने
संपादक मित्रों के प्रकाशनार्थ प्रेषित करें तथा उनकी पत्रिका का विज्ञापन भेजने
के लिए निवेदन करें।
सादर...
डा. अभाइ
No comments:
Post a Comment