Tuesday, October 13, 2015

प्रस्तावित कार्यक्रम-विवरण


राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन एवं पर्यटन शिविर
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी
द्वारा
प्रस्तावित कार्यक्रम-विवरण


शुक्रवार
27-5-2016
1.00 बजे से 3.00 बजे तक
3.00 बजे से
4.00 बजे तक
4.00 बजे से 5.30 बजे तक
5.30 बजे से 6.00 बजे तक
6.00 बजे से
9.00 बजे तक
9.00 बजे से 10.30 बजे तक
10.30 बजे से 11.00 बजे तक
पंजीकरण/
भोजनावकाश
औपचारिक परिचय
उदघाटन समारोह
अल्पाहार एवं चाय
काव्य संध्या
भोजनावकाश
परस्पर संवाद
शनिवार
28-5-2016
प्रातः 8.00 बजे से 10.00 बजे तक
11.00 बजे से 1.00 तक
1.00 बजे से 3.00 बजे तक
3.00 बजे से 5.30 बजे तक
5.30 बजे से 6.00 बजे तक
6.00 बजे से
9.00 बजे तक
9.00 बजे से 10.30 बजे तक
अल्पाहार एवं चाय
विचार संगोष्ठी
भोजनावकाश
सम्मान समारोह
अल्पाहार एवं चाय
सास्कृतिक संध्या
भोजनावकाश
रविवार
29-5-2016
प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय मित्रों के साथ वर्षा के लिए विश्वविख्यात चेरापूँजी  (बांगलादेश सीमा) तथा अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण......
6.00 बजे से 7.00 बजेतक
7.00 बजे से
9.00 बजे तक
9.00 बजे से 10.30 बजे तक
अल्पाहार एवं चाय
विश्राम
भोजनावकाश


टिप्पणी- संयोजक के सुविधानुसार कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है। हमारी आवासीय व्यवस्था गुरुवार को सायं 5 बजे से और भोजन की व्यवस्था शुक्रवार  को प्रातः 7 बजे से आरंभ तथा सोमवार को प्रातः 7 बजे सम्पन्न होगी। इसके पूर्व अथवा बाद में कोई प्रतिभागी रुकना चाहते हैं तो उन्हें अपने आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। आमंत्रण पत्र समारोह के चार माह पूर्व स्पीड पोस्ट और ई-मेल द्वारा प्रेषित किया जाएगा। यदि समय पर विवरण और आमंत्रण पत्र प्राप्त न हो तो संयोजक को अवश्य सूचित करें। 09774286215, 09436117260 hindiacademy1@gmail.com, hindiacademy@yahoo.co.in

No comments: